Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

अप्रैल 2013 में राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल की शुरुआत की थी – Single Sign On (SSO ID) इस पोर्टल के जरिए अब सरकार की विभिन्न विभागों की सभी सरकारी योजना का लाभ SSO ID के जरिए ले सकते हैं। और आज इस blog के जरिए आपको यह बताएंगे की SSOID का रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं।

 

 

 

SSO ID में नागरिक(Citizen) को रजिस्ट्रेशन करने के निम्नलिखित चरण है-

Step 1: आप सबसे पहले राजस्थान सिंगल साइन ऑन (SSO) की Official वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं

Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 2: अब आपके सामने एक होम पेज दिखेगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे पहला रजिस्ट्रेशन(Registration) और दूसरा लॉगिन(Login) आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 3: अब आपको रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे:

1) नागरिक (Citizen)
2) उद्योग (Udyog)
3) सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee)

चूंकि आप एक नागरिक है तो आप नागरिक के रूप में रजिस्टर होंगे, तो “नागरिक” (Citizen) विकल्प चुनें।

Rajasthan SSO ID-SSO ID,SSO ID Login Rajasthan,SSO ID rajasthan Registration,Single Sign On,SSOID Registration
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 4: जन आधार, भामाशाह कार्ड या गूगल खाते से रजिस्टर करें

यदि आप नागरिक के रूप में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपके पास तीन विकल्प होते हैं

a) जन आधार कार्ड: यदि आपके पास जन आधार कार्ड है, तो “जन आधार” (Jan Aadhaar) का विकल्प चुनें। इसके बाद आप अपना जन आधार कार्ड Number Enter करें,फिरआपके सामने आपके पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे इसके बाद आपको उस सदस्य का नाम चुनना है जिसका एसएसओ आईडी बनवाना है। फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और अपने ओटीपी नंबर को इसमें डालकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

b) भामाशाह कार्ड: यदि आपके पास भामाशाह कार्ड है, तो “भामाशाह कार्ड” विकल्प चुनें। इसके बाद अपना भामाशाह कार्ड नंबर Enter करें और दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें।

c) गूगल खाता: यदि आपने रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल को चुना है तो गूगल में जीमेल से आप अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं।

Step 5: Last Step में आपको एक अपना Strong पासवर्ड बनाना होगा भविष्य में एसएसओ आईडी पर लॉगिन करते समय इस पासवर्ड का प्रयोग होगा।

इन आसान चरणों का पालन करके आप SSO ID के लिए एक नागरिक के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं।

राजस्थान एसएसओ आईडी उद्योग(Udyog) रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न चरणों का पालन करें-

Step 1: सबसे पहले आप राजस्थान एसएसओ (Single Sign On) की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाइए|

Step 2: अब आपको रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे:

1) नागरिक (Citizen)
2) उद्योग (Udyog)
3) सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee)

Step 3: जैसे आप उद्योग विकल्प को चुना है तो आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे पहले उद्योग आधार और दूसरा BRN यदि आप BRN से अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप BRN को चुने।

Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 4: अब आपसे वह BRN नंबर मांग रहा होगा तो आप अपना BRN नंबर दर्ज कर सकते हैं इसके बाद Next बटन पर क्लिक करिए और उसमें जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जा रही है उसको सावधानी पूर्वक भरें।

Step 5: जानकारी भरने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।

इन आसान चरणों का पालन करके आप राजस्थान एसएसओआईडी के लिए एक उद्योग(Udyog) के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं।

राजस्थान एसएसओ आईडी सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न चरणों का पालन करें-

Step 1: सबसे पहले आप  SSO ID (Single Sign On) की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाइए|

Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 2: अब आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें,आपको रजिस्ट्रेशन करने के तीन विकल्प दिखेंगे पहला नागरिक, दूसरा उद्योग और तीसरा सरकारी कर्मचारी जो कि आप सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं इसलिए सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) विकल्प को ही चुनिए।

Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees
Rajasthan SSO ID Registration: Citizen, Udyog & Govt. Employees

Step 3: जैसे आप सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) विकल्प को चुना है तो अब आपसे आपका राज्य बीमा और भविष्य निधि (SIPF) का नंबर और पासवर्ड डालने को कहेगा जो कि आप अपने विभाग से प्राप्त कर सकते हैं, जहां पर इस समय आप काम कर रहे होंगे।

Step 4: SIPF नंबर और पासवर्ड भरने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल की जानकारियां को अपडेट करना होगा और इसमें आपको अपना नाम पता मोबाइल नंबर विभाग का नाम पद का नाम आदि जानकारी को शामिल करना होगा।

Step 5: अंत में आपको एक अपना मजबूत पासवर्ड बनाना होगा जिसका उपयोग करके आप भविष्य में SSO Rajasthan Portal पर लॉगिन कर सकेंगे

इन आसान चरणों का पालन करके आप राजस्थान एसएसओआईडी के लिए एक सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं।

Rajasthan SSO ID का रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखने योग आवश्यक बातें जो कि निम्न है-

1) अपना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन पर किया करते समय अपनी सही और पूर्ण जानकारी दर्ज करे, ताकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।

2) यदि आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है तो आपको एक स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड बनाना होगा ताकि आपकी एसएसओ आईडी को सुरक्षित रहे।

3) रजिस्ट्रेशन करते समय आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप किसी से साझा ना करें।

4) रजिस्ट्रेशन करते समय हमेशा आप अच्छे इंटरनेट नेटवर्क का प्रयोग करें। ताकि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय कोई आज असुविधा न हो।

5) यदि आपको पंजीकरण करते समय कोई असुविधा हो रही है तो आप SSO ID Helpdesk मैं जाकर उनसे सहायता ले सकते हैं।

6) अपना रजिस्ट्रेशन करते समय अपने आवश्यक Documents जैसे भामाशाह कार्ड ,जन -आधार कार्ड आदि को तैयार रखें।

SSO ID Registration से जुड़े सवाल (FAQs)

Q 1) SSO ID क्या है?

Ans) SSO ID एक आवश्यक पंजीकरण प्रक्रिया है जो राजस्थान सरकार के विभिन्न सेवाओं और योजनाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्राप्त करने के लिए आवश्यक यह एक प्रकार का विशेष पहचान है जो राजस्थान नागरिकों को प्रदान को जाती है।

Q 2) मुझे SSO ID की आवश्यकता क्यों है?

Ans) यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और राजस्थान की कई सरकारी योजनाओं या सेवाओं का लाभ देना चाहते हैं, तो आपको SSO ID की आवश्यकता होगी। उदाहरण के लिए, पेंशनभोगी सम्मान निधि योजना, कृषि ऋण माफी योजना, आदि जैसी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए आपको SSO ID की आवश्यकता होगी।

Q 3) मैं कैसे रजिस्टर कर सकता हूं?

Ans) आप  SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट sso.Rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। वेबसाइट पर आप तीन तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं : नागरिक (Citizen), उद्योग (Udyog) और सरकारी कर्मचारी (Govt. Employee) अपनी आवश्यकता अनुसार रजिस्टर करें।

Q 4) रजिस्टर करने के लिए मेरे पास क्या होना चाहिए?

Ans) यदि हम नागरिक के रूप में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपके पास भामाशाह कार्ड जन आधार कार्ड या गूगल खाता होना चाहिए यदि आप सरकारी कर्मचारियों के रूप में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपके पास राज्य बीमा और भविष्य निधि नंबर और पासवर्ड होना चाहिए और यदि आप उद्योग के रूप में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपके पास उद्योग आधार और BRN होना चाहिए।

Q 5) रजिस्ट्रेशन करने में कितना समय लगता है?

Ans) नागरिक के रूप में रजिस्ट्रेशन करते समय SSO ID तुरंत प्राप्त हो जाती है।