Best Mutual Fund 2024 : अब घर बैठे कमाएं 100 रुपए से 1 करोड़ रुपए

Best Mutual Fund 2024: अब घर बैठे कमाएं 100 रुपए से 1 करोड़ रुपए , आज इस आर्टिकल के जरिये आप जान पाएंगे कि आप की एक छोटी सी invest जैसे 100 रूपए से 1 करोड़ के मालिक बन सकते है या उससे भी ज्यादा के, तो आज का इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करते है कि आप एक करोड़ के मालिक कैसे बनेगे और 100 रुपये से करोड़पति बनना संभव है | अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार के नजरिए से देखें, तो एक सामान्य निवेश क्या है? और ये कितने प्रकार के होते है बहुत लोगो के मन में वही तीन-चार निवेश आ रहे होगे |

यदि हम मध्यम वर्ग के परिवार की बात करे तो उनके लिए वही 3 से 4 प्रकार के निवेश होते है जैसे –

1. FD
2 . RD
3 . LIC
4 . PPF

FD – यदि हम लोग FD में invset करते है तो इसमें आपको सालाना ब्याज 6.5 % से 7 % मिलता है |

RD – यदि आप RD में Investment करने का सोच रहे है तो आपको सालाना ब्याज
6.8 % मिलता है |

LIC – यदि आप LIC में Investment करने का सोच रहे है तो आपको सालाना ब्याज
7.25–8.00 % मिलता है |

PPF – यदि आप PPF में Investment करने का सोच रहे है तो आपको सालाना ब्याज
7.1% मिलता है |

यदि आप LIC , RD , FD और PPF में इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको सिर्फ औसत में 7 % का ब्याज मिलता है लेकिन हम लोग हर साल बढ़ती मंहगाई की बात करते है तो वो लगभग 6 % से 7 % होती है जिस कारण आपको सिर्फ 1 % का फायदा होता है इसलिए हम कह सकते है कि ऊपर दिए स्कीम में Invest करना उतना फायदेमंद नहीं होगा और इससे भविष्य में कोई ज्यादा फायदा नहीं मिलता है |

Best Mutual Fund 2024:100 रूपए से 1 करोड़ रूपए कैसे कमाएं 

अब बात करते है कि 100 रूपए से 1 करोड़ तक कैसे पाएंगे इसके लिए आपको अपनी छोटी सी invest को ब्लूएचीप म्यूच्यूअल फण्ड में Investment करना चाहिए |
अब आपके मन में बात चल रही होगी क़ि ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड होते क्या है ?

ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड को सरल भाषा में बताया जाये तो कह सकते है कि वे म्यूचुअल फंड हैं जिसमे वे देश के विभिन्न बड़ी कंपनी में Invest करते है, जिसके कारण उन्हें अच्छा Return प्राप्त होता है जोकि FD , RD ,LIC और PPF से लगभग ढाई गुना ज्यादा होता है कभी – कभी तो ये 5 से 6 गुना तक के Return प्रदान करते है| जो साल का औसतन Return 15 से 20 % होता है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

घर बैठे कैसे इन्वेस्ट करे :

सबसे पहले आपको अपना डीमैट खाता खुलवाना होगा |

खाता खुल जाने के बाद आपको Groww App , Angle One ऐसे अनेको Apps है जिनका आप अपनी सुविधा अनुसार चयन कर सकते है |

App को Open करने के बाद ऊपर दिए गए Search Button में ब्लुचिप म्यूच्यूअल फण्ड डालेंगे |

इसके बाद आपके सामने कुछ बेस्ट ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड आपको दिखेंगे जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार चयन कर सकते है |

चयन हुए म्यूच्यूअल फण्ड को सही से जांच कर ले और एक्सपर्ट की सलाह से आप अपने इच्छानुसार Invest कर सकते है |

Best Mutual Fund 2024 : आइये एक उदारण से समझते है 

जैसे आपने एक ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड का सिलेक्शन कर लिया होगा और मैं मान लेता हू उस ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड की सालाना औसत Return Rate 15 % है और आप कम से कम 100 रूपए से Invest करते है और यही investment आप लगभग 50 वर्षो तक करते रहे | तो नीच दिए चार्ट से आप अच्छी तरह से समझ सकते है –

Best Mutual Fund 2024
Best Mutual Fund 2024

SIP Calculator Website : Click Here

यदि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और आगे भविष्य में फाइनेंस से रिलेटेड ,सरकारी स्कीम और सरकारी नौकरी से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऊपर दिए गए Whatsapp and Telegram चैनल को Join कर सकते है |
धन्यवाद !!!

Leave a Comment