How to Recover My SSO Password Of Citizen,Udhyog and Govt.Employees:
यदि आप राजस्थान के निवासी और किसी कारणवश आप अपना SSOID का Password भूल गए तो घबराने की कोई बात नहीं है इस Blog के जरिए आप अपने SSO ID Password को Recover कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ ही चरणों का पालन करना होगा जैसे आप अपने पासवर्ड को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से और अपने रजिस्टर्ड E-Mail से कुछ ही मिनट में Recover कर सकते हैं और दोबारा से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं
नमस्कार दोस्तों आज इस लेख की मदद से जान सकेंगे SSOID के पासवर्ड को कितने तरीकों से Recover किया जा सकता है,और इसको Recover कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है पैसा जुड़ी हुई सभी जानकारी को आज विस्तारपूर्वक जान सकेंगे।
SSO ID क्या है ?
SSO ID का मतलब सिंगल साइन ऑन आईडी होता है Unique ldentity Card की तरह होता है, जो कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अलग-अलग Unique Identity ID प्राप्त होती है जिसे हम SSO ID कहते हैं जो की एक ही लोगों की मदद से सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाएं तक पहुंचाने की अनुमति देता है, तो कह सकते हैं की अलग-अलग वेबसाइटों में यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी उसके लिए सिर्फ एसएसओ आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
Rajasthan SSO ID 2024 Overview :
Rajasthan Online Service | SSO ID |
Launched by | Rajasthan Governments |
Launching Year | 2013 |
SSO ID Helpdesk Mobile No. | 0141-5123717, 0141-5153222 |
SSO ID Helpdesk E-Mail | helpdesk@rajasthan.gov.in |
Official Website | sso.rajasthan.gov.in |
Steps of Recover My SSOID Password :
SSO Portal पर जाकर आप भूल हुए पासवर्ड को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं , SSO ID Password Recover करने के लिए कुछ प्रमुख steps निम्नलिखित है-
Step 1: सबसे पहले आप SSO portal की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं फिर आपको एक Login पेज दिखाई देगा।
Step 2: फिर लॉगिन पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें लिखा होगा “पासवर्ड भूल गय|?” ( I forgot Password) फिर फॉरगेट पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने पासवर्ड रिकवर करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे a) रजिस्टर मोबाइल नंबर b) रजिस्टर ईमेल आईडी
Step 3: यदि आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर याद है तो उसे विकल्प का चयन करें और आगे का Process Complete करें। OR यदि आपको अपना रजिस्टर्ड E-mail ID याद है तो उसे विकल्प का चयन करें और आगे के प्रक्रिया complete करें।
Step 4: यदि आपने अपना Mobile Number वाला विकल्प चुना तो आपके Register Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा और उस OTP को आप दर्ज करेंगे और फिर continue के ऑप्शन पर click करेंगे इसके बाद आपसे वह नया पासवर्ड बनाने को कहेगा।
OR
यदि आपने E-Mail वाला विकल्प चुना था तो आपके Register E-Mail ID पर एक Link आएगा उस लिंक पर Click करने के बाद दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए आप अपना नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं और आप एक नया पासवर्ड बना लेंगे।
इस प्रकार आप ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एक नया पासवर्ड बना सकते हैं और यह भी सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड एक मजबूत और unique पासवर्ड होना चाहिए जिसमें अक्षर ,संख्या और विशेष वर्ण शामिल हो जो आपकी SSOID को सुरक्षा प्रदान करें और ध्यान रहे अपना नया पासवर्ड किसी से सजा ना करें। यदि अभी भी आपको नया पासवर्ड बनाने में कोई समस्या आती है तो आप SSO ID Helpdesk से संपर्क कर सकते हैं।
SMS से SSO ID Password Recover करना
Step 1: सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के एसएमएस इनबॉक्स को खोलें।
Step 2: और अपने मोबाइल से RJ SSO Password लिखे और इसे 9223166166 पर भेजें। कुछ ही समय पश्चात आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपकी भूली हुई SSO ID की जानकारी प्राप्त होगी।
Also Read : Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Registration
Process of SSOID Login Rajasthan :
Step 1: SSOID Login Rajasthan करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: अब आप SSOID Login Rajasthan के होम पेज पर आ जाएंगे।
Step 3: अब आप आपको अपना User Name और Password डालना पड़ेगा।
Step 4: अब नीचे दिए गए Captcha को सावधानीपूर्वक डालते हुए Login Button पर Click करना होगा।
इस तरीके से आप SSOID Login Rajasthan सफलतापूर्वक कर सकेंगे।
How to Recover My SSO Password से जुड़े सवाल (FAQs)
Q 1) मैं अपना भूला हुआ SSO ID पासवर्ड कैसे रीसेट कर सकता हूं?
Ans) आप Rajasthan SSO Portal पर दो तरीकों से अपना भूला हुआ SSO ID पासवर्ड Recover कर सकते हैं:
a) मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके:
Step 1: सबसे पहले SSO Portal पर लॉगिन पेज पर जाएं।
Step 2: “पासवर्ड भूल गए?”(I Forgot Password) लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: अपना Register मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी Enter करें।
Step 4: आपको OTP या रीसेट लिंक प्राप्त होगाअपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर।
Step 5: OTP या लिंक का उपयोग करके अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं ।
b) एसएसओ हेल्पलाइन से संपर्क करके: आप 0141-5153222 या 0141-5123717 पर कॉल करके SSOID Helpdesk से संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन अधिकारी आपको अपना पासवर्ड Recover करने में मदद करेंगे।
Q 2) SSOID क्या है?
Ans) SSOID एक आवश्यक पंजीकरण प्रक्रिया है जो राजस्थान सरकार के विभिन्न सेवाओं और योजनाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्राप्त करने के लिए आवश्यक यह एक प्रकार का विशेष पहचान है जो राजस्थान नागरिकों को प्रदान को जाती है।
Q 3) SSO ID Password Recover के लिए कोई शुल्क है?
Ans) Rajasthan SSO Password recover करने में लगभग कुछ मिनट का ही समय लगता है।
Q 4) SSO ID Password Recover के लिए कोई शुल्क है?
Ans) नहीं, SSOID Password Recover के लिए कोई शुल्क नहीं पड़ता है यह सेवा पूरी तरीके से मुफ्त है।